अनुप्रिया पटेल ने जिलाधिकारी सुशील पटेल को दिया निर्देश, 809 खेल मैदान बनाए जाएंगे
मिर्जापुर, 25 जनवरी
मिर्जापुर के उभरते हुए मेधावी खिलाड़ियों को इंटरनेशनल पहचान दिलाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने अपने सांसद निधि से जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल ग्राउंड विकसित करने की घोषणा की है। अर्थात जनपद की समस्त 809 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए जाएंगे।
अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को इस बाबत जनपद के जिलाधिकारी सुशील पटेल को पत्र लिखकर कहा है कि जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। प्रत्येक खेल मैदान में 10 फीट गुणा 15 फीट का मंच भी निर्मित किया जाएगा। उन्होंने इस बाबत जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि जनपद के प्रत्येक गांव में विकसित होने वाले खेल मैदान के बाबत पूरी परियोजना पर खर्च होने वाले बजट का भी आंकलन करके बताया जाए, ताकि कार्यों की वित्तीय स्वीकृत हेतु संस्तुति कर कार्य प्रारम्भ कराया जा सके।
मनरेगा श्रमिकों को मिलेगा रोजगार:
साथ ही श्रीमती पटेल ने यह भी निर्देश दिया है कि इस मेगा परियोजना का कार्य मनरेगा के तहत आने वाले श्रमिकों के जरिए कराया जाए, ताकि स्थानीय स्तर पर जनपद के युवाओं को रोजगार मिल सके।
खेल के साथ हैल्दी डिस्ट्रिक्ट बनेगा मिर्जापुर:
अनुप्रिया पटेल का कहना है कि जनपद में 809 ग्राम पंचायत हैं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल मैदान के विकास से गांव में ही बच्चों को खेल की सुविधा मिल जाएगी। इस महत्वपूर्ण कार्य से न केवल आने वाले समय में जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, बल्कि जनपद के युवाओं के स्वास्थ्य में भी सुधार होगा।
यह भी पढ़िए: 2022 की तैयारी में जुटीं अनुप्रिया पटेल, श्रावस्ती से करेंगी शंखनाद
यह भी पढ़िए: केंद्रीय व नवोदय विद्यालयों में मिलेगा ओबीसी आरक्षण, मंजूरी मिली