–पिछड़ी जाति OBC के मात्र 60 अभ्यर्थियों के चयन से ओबीसी अभ्यार्थियों OBC Candidates में नाराजगी, ईडब्ल्यूएस कोटे में 56 लोगों का हुआ चयन
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC द्वारा जारी खंड शिक्षा अधिकारी BEO के परिणाम में अनियमितता को लेकर अन्य पिछड़ा वर्ग OBC के अभ्यार्थियों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। अभ्यर्थी अशोक कुमार सिंह एवं अन्य ने यह याचिका दायर की है।
ओबीसी अधिकार मंच के संयोजक धनंजय सिंह पटेल कहते हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी के 309 पदों में से ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 56 लोगों का सेलेक्शन किया गया है, जबकि ओबीसी वर्ग के मात्र 60 लोगों का चयन हुआ है। इनमें से 29 का अनारक्षित वर्ग में और पिछड़ी जाति के मात्र 31 अभ्यार्थियों का ओबीसी वर्ग में चयन हुआ है। धनंजय सिंह कहते हैं कि नियमत: ओबीसी कोटा के तहत 84 लोगों का चयन होना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि जब भारत सरकार ने ईडब्ल्यूएस को केवल 10 परसेंट का आरक्षण दिया है। अर्थात 31 लोगों का चयन ईडब्ल्यूएस के तहत होना चाहिए। ऐसे में आखिर किस नियम के तहत ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत 56 लोगों का चयन किया गया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी: 309 खंड शिक्षा अधिकारियों में 56 ईडब्ल्यूएस और 60 ओबीसी अभ्यार्थियों का चयन