घोसी में सुभासपा को 11485 वोट और जलालपुर में 8959 वोट मिले
लखनऊ, 24 अक्टूबर
आखिरकार सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के मुखिया ओमप्रकाश राजभर ने उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में दो सीटों पर उलट-फेर कर दिया। ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल की घोसी और जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका दिया है।
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को घोसी विधानसभा क्षेत्र में 11485 वोट मिले हैं और यहां पर भाजपा के विजय राजभर को मात्र 1773 वोटों से जीत हासिल हुई है। यहां पर समाजवादी पार्टी से समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर सिंह दूसरे पायदान पर रहें। जबकि बसपा प्रत्याशी को अब्दुल कयूम को 18 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़िये: अपना दल (एस) प्रत्याशी राजकुमार पाल ने जीत का परचम लहराया
इसी तरह अम्बेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के सुभाष राय ने बसपा प्रत्याशी डॉ.छाया वर्मा को मात्र 977 वोटों से हराया है। यहां पर भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह को 62916 वोट मिले हैं और उन्हें 8860 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है, जबकि सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी को यहां पर 8959 वोट प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़िये: ‘दमन की धरती’ प्रतापगढ़ में डॉ.सोनेलाल पटेल ने मसाल जलाया
वरिष्ठ पत्रकार राधेकृष्ण कहते हैं कि समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से बदला लिया है। चूंकि लोकसभा चुनाव के बाद गठबंधन तोड़ने की पहल बसपा सुप्रीमो मायावती ने की थी। उपचुनाव में इसका नकारात्मक परिणाम देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर ओमप्रकाश राजभर को भी पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।