मेडिकल कॉलेजों में एससी-एसटी व ईडब्ल्यूएस को मिलता है आरक्षण, लेकिन ओबीसी को नहीं
Sonia Gandhi wrote to PM Modi regarding OBC reservation in NEET quota.
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
कांग्रेस ने एक बार फिर पिछड़ों के उत्थान के लिए बड़ा निर्णय लिया है। देश के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में NEET ऑल इंडिया कोटा सीटों पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) कोटा की मांग को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। श्रीमती गांधी ने अपने पत्र में NEET में ओबीसी को आरक्षण दिए जाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में कहा है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के जरिए मेडिकल संस्थानों में होने वाले दाखिले के संदर्भ में OBC छात्रों को आरक्षण की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
सोनिया गांधी ने कहा है कि ऑल इंडिया कोटा के तहत केंद्र व राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग EWS के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः 15 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत एवं 10 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं, लेकिन व्यवहारिक रूप से ऑल इंडिया कोटा के तहत ओबीसी OBC विद्यार्थियों के लिए आरक्षण केवल केंद्रीय संस्थानों तक ही सीमित है।
उन्होंने कहा कि 2017 तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के संस्थानों में ओबीसी आरक्षण लागू न किए जाने के चलते ओबीसी अभ्यर्थियों की ऑल इंडिया कोटा की 11,000 से ज्यादा सीटें उनसे छिन गईं।”
श्रीमती गांधी ने कहा है कि समानता व सामाजिक न्याय की परिकल्पना को पूरा करने के मैं केंद्र सरकार से आग्रह करती हूं कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) विद्यार्थियों के लिए राज्यों के मेडिकल कॉलेजों में भी ऑल इंडिया कोटा के तहत आरक्षण सरकार सुनिश्चित करें। बता दें कि इससे पहले सोनिया गांधी के नेतृत्व में यूपीए वन के कार्यकाल के दौरान देश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में ओबीसी आरक्षण लागू किया गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online नीट: मेडिकल कॉलेजों में लागू हो ओबीसी आरक्षण, हाईकोर्ट में याचिका दायर













