मंडल बनाम कमंडल को लेकर सोशल मीडिया पर भिड़ गए केशव प्रसाद मौर्य व नरेश उत्तम पटेल
लखनऊ, 17 फरवरी
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आरक्षण पर लगातार हो रहे कुठाराघात को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर तीखी टिप्पणी की है। नरेश उत्तम ने केशव प्रसाद मौर्य से पूछा है कि आपके रहते हुए पिछड़ों को आरक्षण क्यों नहीं मिल रहा है ?
नरेश उत्तम यहीं नहीं रूके, उन्होंने यह भी पूछ दिया कि आपके रहते गड्ढा युक्त प्रदेश की सड़कों में शिवभक्त कांवड़ियों के पैर में पत्थर क्यों लग रहा है ? रोजगार के सवाल पर धर्म की राजनीति से कब तक ध्यान भटकाएंगे? जवाब दीजिए। राधे-राधे।
ये था मामला:
दो दिन पहले कन्नौज में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में एक युवक ने जय श्रीराम का नारा लगा दिया था। इस नारा के बाद सपा के समर्थकों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव को कोट करते हुए टिप्पणी की-
“आपसे रामभक्त जानना चाहते हैं कि जय श्रीराम कहने से आप इतने नाराज क्यों हैं आप भी बोलेंगे तो अलौकिक आनंद मिलेगा ! श्रीराम तो सबके हैं !”
यह भी पढ़िए: आजमगढ़ के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव को जान का खतरा
अखिलेश यादव के समर्थकों ने की तीखी टिप्पणी:
केशव प्रसाद की इस टिप्पणी के बाद उनकी वाल पर सपा समर्थकों ने जमकर तीखी टिप्पणी की। आश्चर्य की बात ये है कि इस पोस्ट पर भाजपा समर्थकों के पोस्ट नाम मात्र थे।
राहुल इंडियन नामक सपा समर्थक कहता है – कुर्सी तो कुर्सी, स्टूल वाले भी ज्ञान झाड़ रहे हैं।
मुकुल शर्मा नामक एक युवक कहता है- पहले 10 बार नमस्ते करो, फिर कुछ बोलेंगे।
नरेंद्र समाजवादी कहते हैं- वाराणसी में सरकार का कार्यक्रम हुआ, जिसमें नेताजी को बुलाया नहीं गया
अखिलेश यादव नामक युवक कहता है- यदि दम है तो पिछड़ों को स्कॉलरशिप में हो रहे भेदभाव के खिलाफ बोलकर दिखाएं
यह भी पढ़िए: 85 को 50 में ही निपटाने की तैयारी, अधिक कट-ऑफ लाने के बावजूद आरक्षित वर्ग में ही मिलेगी नौकरी