महिला पीसीएस अधिकारी मणिमंजरी राय ने अपने ‘सुसाइड नोट’ में बयां किया
Mani Manjari Rai wrote a letter to family before suicide
अनूप हेमकर, बलिया
महिला अधिकारी मणि मंजरी राय ने गत 6 जुलाई की रात्रि आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था। अधिशासी अधिकारी ने सुसाइड नोट में लिखा है ‘ सॉरी भैया, सॉरी मम्मी-पापा। दिल्ली-बनारस हर जगह से खुद को संभालकर आ गई , लेकिन यहां आकर मेरे साथ बहुत छलावा हुआ। मुझे फंसाया गया पूरी रणनीति के तहत। मुझे माफ कर दीजिए। मृतिका के भाई द्वारा प्राथमिकी में दिये गए तथ्यों ने नगर निकायों में चल रहे भ्रष्ट तंत्र के प्रभुत्व को उजागर करके रख दिया है।
सवाल यह है कि जब महिला अधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष की कारगुजारी की जानकारी जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों को दे दी थी तो फिर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नही की तथा जिला मुख्यालय पर तीन महीने तक सम्बद्ध रखने के बाद उसे फिर मनियर में ही क्यों तैनात कर दिया गया। शासित दल से जुड़े होने व कई रसूखदार लोगों का वरदहस्त होने के कारण तो जिला प्रशासन मनियर नगर पंचायत से जुड़े मसलों में खामोशी अख्तियार नहीं करता रहा! इस मामले में कई ऐसे सवाल हैं , जो जिला प्रशासन के लिये परेशानी का सबब बन गया है ।
पढ़ते रहिए www.up80.online मणिमंजरी राय मामला: बीजेपी नेता समेत 6 के खिलाफ मामला दर्ज
बीजेपी नेता सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज:
बलिया शहर कोतवाली में गाजीपुर जिले के भांवरकोल थाना क्षेत्र के कनुवान ग्राम के रहने वाले विजया नन्द राय की शिकायत पर मनियर नगर पंचायत अध्यक्ष एवं बीजेपी नेता भीम गुप्ता , सिकंदरपुर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय राव टैक्स लिपिक विनोद सिंह व कम्प्यूटर ऑपरेटर अखिलेश , एक अन्य साथ ही कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 306 ( आत्महत्या करने के लिए प्रेरित करना ) में कल मुकदमा दर्ज किया गया है । विजया नन्द राय ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उसकी बहन मणि मंजरी राय की अधिशासी अधिकारी के पद पर बलिया जिले में पहली नियुक्ति रही है ।
