फागू चौहान Phagu Chauhan के राज्यपाल बनने के बाद अध्यक्ष पद रिक्त था, प्रभुनाथ चौहान Prabhunath Chauhan को बनाया गया उपाध्यक्ष
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आखिरकार दो साल बाद भाजपा को पिछड़ों की याद आई और उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग Uttar Pradesh State Commission For Backward Classes के अध्यक्ष की घोषणा हुई। सहारनपुर निवासी भाजपा नेता जसवंत सिंह सैनी Jaswant singh saini को आयोग का अध्यक्ष और हीरा ठाकुर Heera Thakur व प्रभुनाथ चौहान Prabhunath Chauhan को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है। बता दें कि दो साल पहले तत्कालीन अध्यक्ष फागू चौहान Phagu Chauhan को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद पिछड़ा वर्ग आयोग का अध्यक्ष पद रिक्त पड़ा था। ,आयोग के एक अध्यक्ष व दो उपाध्यक्ष के अलावा 25 सदस्यों की सूची में सहयोगी पार्टी के दो पुराने सदस्यों को यथावत रखा गया है। सूची के जरिए एक बार साफ हो गया है कि भाजपा लोअर ओबीसी को साधे रखने की रणनीति पर चल रही है। बता दें कि कुछ महीने पहले नाराज होकर प्रभुनाथ चौहान ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष बने डॉ.रामबाबू हरित, पूरी सूची देखें
लोअर ओबीसी को साधने की रणनीति:
आयोग के अध्यक्ष व दो उपाध्यक्ष के अलावा 25 सदस्यों में सूची में क्षेत्रीय संतुलन के अलावा लोअर ओबीसी को साधने की रणनीति बनाई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए जसवंत सिंह सैनी को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा 8 सदस्य पश्चिम से नामित किए गए हैं। इसी तरह सूची में कुशवाहा समाज के अलावा चौहान, निषाद, लोध राजपूत को ज्यादा प्राथमिकता दी गई है।
बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव को भी आयोग का सदस्य बनाया गया है। देवेंद्र यादव बीते पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव हार गए थे। ये बलिया से भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल उम्मीदवार थे। लेकिन हार के बाद अब उन्हें पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया।
1.जसवंत सिंह सैनी – अध्यक्ष- सहारनपुर
2.हीरा ठाकुर- उपाध्यक्ष- लखीमपुर
3.प्रभुनाथ चौहान- उपाध्यक्ष- गाजीपुर
सदस्य:
1.जगदीश पंचाल – मुजफ्फरनगर
2.हरवीर पाल- मेरठ
3.चंद्रपाल खड़गवंशी- अमरोहा
4.विजेंद्र भाटी- गौतमबुद्ध नगर
5.राकेश कुशवाहा- आगरा
6.जगदीश साहू-झांसी
7.रामरतन प्रजापति- चित्रकूट
8.बलराम मौर्य- अयोध्या
9.रघुनंदन चौरसिया- अयोध्या
10.शिवमंगल बियार-चंदौली
11.देवेंद्र यादव-बलिया
12.डॉ.त्रिपुरायक विश्वकर्मा- देवरिया
13.रामजीयान मौर्य- गोरखपुर
14.राधेश्याम नामदेव-फतेहपुर
15.धर्मराज निषाद- अंबेडकर नगर
16.अरुण पाल- कानपुर
17.ममता राजपूत लोधी-मैनपुरी
18.घनश्याम लोधी- मथुरा
19.सपना कश्यप-सहारनपुर
20.रविंद्र राजौरा-बुलंदशहर
21.शिवपूजन राजभर-बस्ती
22.गिरिश वर्मा-मुरादाबाद
23. रमेश वर्मा निषाद-कानपुर
24.जवाहर पटेल-प्रयागराज -अपना दल (एस)
25.नरेंद्र पटेल- वाराणसी – अपना दल (एस)
पढ़ते रहिए www.up80.online अमित शाह से मिले सीएम योगी व अनुप्रिया पटेल, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा