मीडियाकर्मियों को हैंड सैनिटाईजर, मास्क व अन्य चिकित्सीय सामग्री दी जाएगी
लखनऊ, 31 मार्च
कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से बचाव के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। आवागमन ठप कर दिया गया है और आप अपने घर तक ही सीमित हो गए हैं। ऐसी परिस्थिति के बावजूद मीडियाकर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर आपको देश की राजधानी से लेकर गांव-कस्बा तक की पल-पल की खबरें पहुंचा रहे हैं। मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए उत्तर प्रदेश में एक नेता आगे आए हैं। अपना दल एस के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने प्रदेश के मीडियाकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए 12 लाख रुपए देने का फैसला किया है। इस निधि से मीडियाकर्मियों के लिए हैंड सैनिटाईजर, मास्क, मीडिया रिपोर्टिंग के समय आवश्यक अन्य चिकित्सीय सामग्री खरीदी जाएगी।

यह भी पढ़िए: खांसी, जुकाम या छींके आना कोरोना नहीं है: डॉ.के.के.अग्रवाल
एमएलसी आशीष पटेल ने वाराणसी के लिए एक लाख रुपए, प्रयागराज के लिए एक लाख रुपए, नोएडा के लिए तीन लाख रुपए, लखनऊ के लिए दो लाख रुपए, कानपुर के लिए एक लाख रुपए, फैजाबाद के लिए एक लाख रुपए, मेरठ के लिए एक लाख रुपए, बरेली के लिए एक लाख रुपए व मीरजापुर के लिए एक लाख रुपए की धनराशि जारी करने के लिए वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी को पत्र लिखा है।
आशीष पटेल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि स्वीकृति धनराशि से खरीदी गई सामग्री सम्बधिंत मुख्य चिकित्साधिकारी के माध्यम से मीडियाकर्मियों को तत्काल उपलब्ध कराया जाए।