सांसद रविंद्र कुशवाहा MP Ravindra Kushwaha व विधायक धनंजय कन्नौजिया MLA Dhananjay Kannoujia ने संयुक्त तौर पर सड़क का किया शिलान्यास
अशोक जायसवाल, बलिया
आखिरकार “युवा तुर्क Yuva Turk” चंद्रशेखर Ex PM Chandrashekhar की जन्मस्थली बेल्थरा रोड Belthra Road कस्बे के दिन बहुरने लगे। कस्बे में चौकियामोड़ से देवेन्द्र डिग्री कालेज तक की जर्जर हो चुकी सड़क का शनिवार को सलेमपुर सांसद MP Ravindra Kushwaha व बेल्थरारोड विधायक MLA Dhananjay Kannoujia ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद व विधायक ने भाजपा सरकार की चार साल की उपलब्धियों का बखान किया। सांसद ने इस मौके पर ऐलान किया कि आगामी चुनाव तक क्षेत्र की सभी मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
चौकियामोड़ से देवेन्द्र डिग्री कालेज तक की खराब सड़क का पिछले 6 वर्ष से दंश झेल रहे क्षेत्रवासियों ने शनिवार को उस समय राहत की सांस ली, जब क्षेत्रीय सांसद व विधायक ने नपं अध्यक्ष की उपस्थिति में चौकियामोड़ पर आयोजित एक कार्यक्रम में उक्त सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर सांसद ने विपक्षियों पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के खिलाफ बोलने के लिए उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है, इसलिए वे अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। कहा कि भाजपा सरकार में बिजली, पानी, घर, रसोई गैस के साथ ही किसान भाइ्रयों को खाद-बीज समय से उपलब्ध हो रहा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online “युवा तुर्क” चंद्रशेखर की जन्मस्थली बेल्थरा रोड में विकास का पहिया थम गया
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि मोदी व योगी की सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे को पूर्णतः सार्थक कर रही है। देश व प्रदेश में बिना भेदभाव के लोगों को आवास, एलपीजी गैस, 5 लाख तक इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, राशन सामग्री मुहैया कराई जा रही है। कहा कि इस सड़क को लेकर विधायक धनन्जय कन्नौजिया व वह स्वयं काफी प्रयासरत थे।
खराब सड़क की वजह से 6 महीने से क्षेत्र का रूख नहीं किया: सांसद
सांसद श्री कुशवाहा ने बेबाकी से स्वीकार करते हुए कहा कि सच्चाई यह है कि सड़क के चलते ही वह पिछले 6 माह से इस क्षेत्र का रूख नहीं कर रहे थे। विधायक धन्नजय कन्नौज्जिया ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश में विकास का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। कहा कि लाकडाऊन के चलते उक्त सड़क बनने में विलम्ब हुआ है। भरोसा दिलाया कि सांसद जी के सहयोग से इस सड़क को और बेहतर व डिवाइडर के साथ बनाया जाएगा। उन्होंने सड़क के लिए मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नपं अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त, देवेंद्र कुमार गुप्त, विनय सिंह, डिम्पल सिंह, लाल बहादुर भारती, प्रवीण नारायण, अर्जुन राजभर, महाबीर यादव, देवनंदन, उपेन्द्र गुप्ता, जोगेन्द्र चौहान, मनीष कुमार गुप्ता, संचालन प्रमोद सिंह ने किया।
चेयरमैन ने विधायक के प्रति खुलकर की नाखुशी व्यक्त
चौकियामोड़ से देवेन्द्र डिग्री कालेज तक की बहुचर्चित सड़क के शिलान्यास के दौरान बिल्थरारोड नपं चेयरमैन व विधायक के बीच चल रही खींचतान उस समय लोगों के सामने उजागर हो गई जब चेयरमैन ने कार्यक्रम के दौरान ही विधायक पर अपने खिलाफ शासन को पत्र लिखने का आरोप लगाया। साफ कहा कि यदि विधायक को किसी पत्रावली की आवश्यकता है तो वह उनसे सीधे मांग सकते हैं। उधर, विधायक ने अपने भाषण के दौरान इस मामले पर कोई टिप्पणी न कर इन आरोपों पर विराम लगा दिया।
पढ़ते रहिए www.up80.online पंचायत चुनाव: वर्ष 2015 के आधार पर नई आरक्षण सूची जारी