हार्दिक पटेल ने कहा, “हमारे लिए देश के नौजवान, किसानों का हित इंपोर्टेंट है।”
लखनऊ, 18 अगस्त
“जब देश की बात आती हैं तो हम सबसे पहले खड़े हो जाते हैं, जब भगवान राम की बात आती है तो हम सबसे पहले खड़े हो जाते हैं, जब हिन्दुत्व की बात आती है तो सबसे पहले हम खड़े हो जाते हैं, लेकिन कहीं पर बैठने की बात आती है तो सबसे पीछे हमें भेज दिया जाता है।“ कांग्रेस के युवा नेता एवं किसान क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने रविवार को लखनऊ में आयोजित पटेल चेतना सम्मेलन के दौरान यह बात कही।
हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारे लिए भाजपा-कांग्रेस इंपोर्टेंट नहीं है, हमारे लिए हमारे समाज का, देश के नौजवानों का, किसानों का हित इंपोर्टेंट है। जब तक सब जातियों को अपनी संख्या के आधार पर काम नहीं मिलेगा तो वो सबसे बड़ा अपमान है।
यह भी पढ़िये: ‘लेडी सिंघम’ लिपि सिंह ने ‘ऑपरेशन अनंत सिंह’ को मुकाम तक पहुंचाया
हार्दिक पटेल ने कहा कि यूपी के सभी संगठन को एकजुट होना चाहिए और रमाबाई पार्क में 10 लाख लोगों के इकट्ठा होने की जरूरत है, तब सरकार आपको गंभीरता से लेगी। उन्होंने कहा कि आप कभी सपा से नाराज होते हैं, तो कभी बसपा से तो कभी बीजेपी से नाराज हो जाते हैं, तो क्या आप उन्हें हरा देते हैं? नहीं, इसलिए ये पार्टियां आपको प्रतिनिधित्व नहीं देती हैं। जब तक आप एकजुट नहीं होंगे तब तक आपकी स्थिति ऐसी ही रहेगी।
यह भी पढ़िये: अंजू कटियार के बारे में ये भी जानिए, फिर फैसला कीजिए
किसान नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में समाज की स्थिति देखकर दु:ख होता है। यदि आपको आपना अस्तित्व बचाना है, अपना स्वाभिमान बचाना है, तो पार्टी छोड़कर एक हो जाइए, तभी सारी पार्टियां आपको तवज्जो देंगी। मैं गुजरात से बार-बार आपको जागरूक करने आता हूं। यहां पर आपको जिम्मेदारी संभालनी होगी।
यह भी पढ़िये: छत्तीसगढ़ में ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण मिलेगा
यूपी में समाज की 10 हजार संस्थाएं:
हार्दिक पटेल ने कहा कि प्रदेश में समाज की लगभग 10 हजार संस्थाएं हैं। सबके अपने अलग-अलग राग हैं, यदि कोई विधायक पैसा देता है, तो उसकी राग गाने लगते हैं। कोई और दे तो उसकी बात करते हैं। ऐसे तो चलेगा नहीं।
अनुप्रिया पटेल को मंत्री न बनाया जाना अफसोस:
हार्दिक पटेल ने कहा कि हम सबको उम्मीद थी कि अनुप्रिया पटेल जी को मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन नहीं बनाया गया, बरेली से आठ बार के सांसद संतोष गंगवार जी को भी कैबिनेट मंत्री नहीं बनाया गया। इस मौके पर मिर्जापुर के पूर्व सांसद बालकुमार पटेल ने कहा कि समाज ने झोली भर कर बीजेपी को वोट दिया, लेकिन हमें कैबिनेट में एक भी मंत्री नहीं मिला। हमें यूज करके फेंक दिया गया।
इस अवसर पर फतेहपुर के पूर्व सांसद राकेश सचान, प्रतापगढ़ के पट्टी विधानसभा के पूर्व विधायक राम सिंह पटेल, कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल, इंजीनियर आदर्श पटेल इत्यादि लोग उपस्थित थे।