किसान संगठनों ने संयुक्त मंच का किया गठन, मंच में वीएम सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह, राजू शेट्टी, योगेंद्र यादव शामिल
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन कृषि संबंधी कानूनों एवं बिजली बिल 2020 के खिलाफ किसान संगठनों ने 5 नवंबर को देशव्यापी रोड ब्लॉक करने की घोषणा की है। यह फैसला मंगलवार को नई दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाबगंज में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में 500 से अधिक किसान संगठनों का नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की वर्किंग ग्रुप और सरदार बलवीर सिंह राजेवाल और गुरनाम सिंह के नेतृत्व वाले संगठन शामिल किए गए हैं।
बैठक में निम्न फैसले लिए गए:
किसान विरोधी तीन नए कृषि कानूनों और बिजली बिल 2020 के खिलाफ एक व्यापक संयुक्त मंच का गठन किया गया है। इसमें वीएम सिंह, बलवीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह, राजू शेट्टी, योगेंद्र यादव रहेंगे। यह समिति दो प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन करेगी। 5 नवंबर को अखिल भारतीय रोड ब्लॉक का आयोजन किया जाएगा और 26-27 नवंबर 2020 को ‘दिल्ली चलो’ का आयोजन किया जाएगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online अनशन पर बैठे किसान रामतेज वर्मा, 30 साल से नहीं मिला गन्ने का पैसा
इस विरोध के लिए राज्य तथा क्षेत्रीय स्तर पर आंदोलन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर पर यह आंदोलन सरकारी कार्यालयों पर, केंद्र सरकार व उसके सहयोगी दलों के खिलाफ चलेगा।
बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पंजाब में सवारी गाड़ियों के न चलने की स्थिति में माल गाड़ियों के संचालन को रोकने की कड़ी निंदा की। यह जनता के खिलाफ ब्लेकमेलिंग का तरीका है और किसी जनवादी सरकार के लिए शर्मनाक काम है।
पढ़ते रहिए www.up80.online रेलवे में नौकरियों पर कैंची, निजीकरण को बढ़ावा