सिद्धार्थनगर में अवकाश के नाम पर शिक्षकों से धन उगाही का आरोप
सिद्धार्थनगर, 12 जनवरी
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल एस के युवा नेता हेमंत चौधरी ने योगी सरकार में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। अपना दल एस के युवा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने आरोप लगाया है कि बेसिक शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है। पूर्व में निलंबित फर्जी शिक्षकों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई, जिले में अभी भी फर्जी शिक्षक कार्यरत हैं। मजे की बात यह है कि उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी भी सिद्धार्थनगर से ही विधायक हैं।
हेमंत चौधरी यहीं नहीं रूकें, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अवकाश के नाम पर शिक्षकों से धन उगाही की जा रही है। हेमंत चौधरी ने ये आरोप जनपद के गेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लगाया।
यह भी पढ़िए: अमित शाह से मिलें बाबू लाल मरांडी, घर वापसी करेंगे!
हेमंत चौधरी का यह भी कहना है कि जिले में बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से 5 से 10 हजार रुपए तक वसूली की जा रही है। सर्दी अपने अंतिम चरण में है और अब तक बच्चों को स्वेटर वितरित नहीं किए गए। जनपद के 400 विद्यालय मात्र एक-एक अध्यापकों के सहारे चल रहे हैं।
यह भी पढ़िए: सांत्वना देने की बजाय 75 ग्रामीणों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
हालांकि इन आरोपों के दौरान हेमंत चौधरी ने यह भी सफाई दी कि सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है, लेकिन अधिकारियों की मनमानी से विकास कार्य जमीन तक नहीं पहुंच रहे हैं।