अरविंद शर्मा Ex IAS Arvind Sharma ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi और भाजपा BJP की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
वीआरएस VRS लेने के महज चार दिन बाद पीएम मोदी के बेहद करीबी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा Ex IAS Arvind Sharma ने गुरुवार को लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह Swatantradev Singh सहित पूर्वांचल से ताल्लुक रखने वाले कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थें। विधान परिषद चुनाव Legislative council election के ऐन मौके पर एके शर्मा को भाजपा में शामिल कराने के राजनीतिक मायने बड़े हैं। माना जा रहा है कि एके शर्मा को योगी मंत्रिमंडल Yogi cabinet में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।
इस मौके पर डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, गोविंद शुक्ला, कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान, दयाशंकर सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे। बता दें कि अरविंद शर्मा मूलत: पूर्वांचल के मऊ जनपद के कोझी खुर्द गांव के निवासी हैं।
भाजपा में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि हमारे देश में राजनैतिक पार्टियां बहुत हैं, लेकिन भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है। मैं मऊ Mau District जैसे पिछड़े जिले का रहने वाला हूं। उन्होंने कहा कि मुझ जैसे साधारण व्यक्ति को भाजपा ही इतना बड़ा मुकाम दे सकती है। प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, ”मैं प्रधानमंत्री और भाजपा की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।“
1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं अरविंद शर्मा:
अरविंद शर्मा का जन्म मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के रानीपुर विकास खंड अंतर्गत काझाखुर्द Kajhakhurd village गांव में स्व. शिवमूर्ति राय एवं शांति देवी के घर हुआ। प्रारंभिक शिक्षा गांव से करने के बाद अरविंद शर्मा ने शहर स्थित डीएवी इंटर कॉलेज से 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से उन्होंने स्नातक एवं पॉलिटिकल साइंस में पीजी किया। 1988 में उनका भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुआ।
गुजरात में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद 2001 में अरविंद शर्मा सीएम कार्यालय के सचिव बने और 2013 में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रमुख सचिव बने। मई 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद अरविंद शर्मा को जून 2014 में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद की जिम्मेदारी मिली। पिछले 18 सालों से वह मोदी के चहेते नौकरशाहों में से एक रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online यदि आपने ये गलती की है तो पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे