जनपद के 400 विद्यालय 1-1 अध्यापकों के जरिए हो रहे हैं संचालित
सिद्धार्थनगर / लखनऊ, 28 जनवरी
उत्तर प्रदेश की शिक्षिकाएं अब सामूहिक विवाह कार्यक्रम की दुल्हनों को सजाने का भी काम करेंगी। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के गृह जनपद में शिक्षा विभाग ने यह फरमान जारी किया है। खास बात यह है कि बेसिक शिक्षा विभाग पहले से ही स्टाफ की कमी से परेशान हैं।
बता दें कि पिछले दिनों बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के युवा नेता हेमंत चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए खुलासा किया था कि जनपद के 400 विद्यालय महज 1-1 अध्यापकों के जरिए संचालित हो रहे हैं।
ये है आदेश:
सिद्धार्थनगर जनपद के खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है, जिसके तहत जनपद में 28 जनवरी को होने वाले सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद की 20 महिला शिक्षिकाओं को दुल्हनों को सजाने की ड्यूटी लगाई गई है।
सामाजिक चिंतक एवं लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता नंद किशोर पटेल कहते हैं कि प्रदेश का शिक्षा विभाग पहले ही स्टाफ की कमी झेल रहा है। शिक्षकों पर पहले ही शिक्षा के अलावा अन्य कार्य का दबाव रहता है। ऐसे में महिला शिक्षिकाओं को दुल्हनों को सजाने की ड्यूटी लगाना उचित नहीं है।
यह भी पढ़िए: हेमंत चौधरी के बयान से प्रशासन में हड़कंप, 11 फर्जी शिक्षक बर्खास्त
यह भी पढ़िए: हेमंत चौधरी का आरोप, “मंत्री सतीश द्विवेदी के जिला में शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार“