दिल्ली की इन तीन सीटों पर जेडीयू व एलजेपी के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं
नई दिल्ली, 21 जनवरी
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 2 और लोक जनशक्ति पार्टी को भी बीजेपी ने एक सीट दी है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जेडीयू और एलजेपी को तीन सीटें देने का फैसला झारखंड चुनाव में मिली करारी हार के बाद सहयोगियों को साधने एवं बिहार चुनाव के मद्दे नजर देखा जा रहा है। मंगलवार को बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू और एलजेपी के उम्मीदवारों ने नामांकन फाइल किया। हालांकि यह अलग बात है कि कई चुनाव एक साथ लड़ चुकी अकाली दल (बादल) ने इस बार नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया।
गठबंधन के तहत बीजेपी ने जेडीयू को बुराड़ी और संगम विहार की सीट दी है, जबकि एलजेपी को सीमापुरी की सीट दी गई है।
बता दें कि पिछले तीन दशक के दौरान दिल्ली की सामाजिक स्थिति में काफी बदलाव हुआ है। दिल्ली की आबादी में 40 फीसदी आबादी पूर्वांचली मतदाताओं (पूर्वी यूपी और बिहार) की हो गई है। बदलते दौर में इन मतदाताओं को नजरअंदाज करना किसी भी पार्टी के लिए जोखिमभरा हो सकता है। उधर, आम आदमी पार्टी ने 70 में से 12 सीटों पर पूर्वांचली चेहरों को टिकट दिया है। झारखंड व महाराष्ट्र में सत्ता से बाहर होने और हरियाणा में हार (गठबंधन सरकार) की वजह से सहयोगियों को साधने के लिए बीजेपी ने यह फैसला किया है।
जेडीयू के प्रत्याशी:
बुराड़ी : शैलेंद्र कुमार
संगम विहार: एचसीएल गुप्ता
एलजेपी प्रत्याशी:
सीमापुरी: संतलाल चावरिया
यह भी पढ़िए: जनगणना 2021: बिहार के नेताओं से नसीहत लें यूपी के ओबीसी नेता