प्रयागराज स्थित गांव की मिट्टी में सुरेंद्र पटेल की होगी अंत्येष्टि
The commendable effort of former Union Minister Anupriya Patel, Surendra Patel’s body reached the village Hathigani of Prayagraj from Dubai.
प्रयागराज/करछना, 9 जुलाई
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल के सराहनीय प्रयास से दुबई में कार्य कर रहे सुरेंद्र कुमार पटेल का शव आज उनके पैतृक गांव प्रयागराज आ गया। सुरेंद्र पटेल अपनी माटी में अपने परिजनों, सगे-संबंधियों की उपस्थिति में पंचतत्व में विलीन हो जायेंगे।
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने सुरेंद्र पटेल के शव को दुबई से स्वदेश लाने के लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर को 23 जून को पत्र (Dispach No MP/Del- 66) लिखा था। श्रीमती पटेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध किया था कि सुरेंद्र पटेल के शव को लाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें। इसके अलावा श्रीमती पटेल ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठठ अधिकारियों से भी कई बार बात कीं।
अपना दल (एस) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि सुरेंद्र कुमार पटेल प्रयागराज के ग्राम हथिगनी, पोस्ट करमा, थाना- घूरपुर के निवासी थें। वह दुबई स्थित अल जहीर स्टील कंपनी एलएलसी, पोस्ट बॉक्स 2760, Umm Al Quwain में फिटर के पद पर कार्यरत थे। पिछले दिनों सुरेंद्र पटेल की दुबई में सिर में अचानक चोट लगने से मृत्यु हो गई। मृत्यु का समाचार सुनकर सुरेंद्र कुमार पटेल की पत्नी अनुपमा पटेल ने पति का पार्थिव शव लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से अनुरोध किया था।
मृतक सुरेंद्र पटेल के भाई महेंद्र पटेल सहित ग्रामवासियों ने इस सराहनीय कार्य के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के सराहनीय प्रयास से हमारे भाई का शव विदेश से स्वदेश आया है। आज हमारे भाई अपनी माटी में पंचतत्व में विलीन होंगे। इसके लिए दीदीजी का बहुत-बहुत आभार।
इस अवसर पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रामलखन पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश पटेल बुलबुल, यमुनापार अपना दल एस के जिलाध्यक्ष ब्रजेश पटेल, परमानंद पटेल, देवी शंकर पटेल इत्यादि लोगों ने सुरेंद्र पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पढ़ते रहिए www.up80.online नियमित हों संविदा-आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी: आशीष पटेल