दलित समाज Dalit community को साधने की बीजेपी की रणनीति
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
दलित समाज को साधने के लिए योगी मंत्रिमंडल Yogi cabinet में बड़ा फेरबदल होने की चर्चा है। बिहार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी उपमुख्यमंत्री Dy CM के तौर एक दलित चेहरा को शामिल किया सकता है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में योगी मंत्रिमंडल में कई चेहरों को शामिल किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार योगी मंत्रिमंडल में दलित उपमुख्यमंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर है। आला कमान ने इस मामले में पार्टी की कोर कमेटी में चर्चा और आम राय बनाने का निर्देश दिया है।
पार्टी नेताओं का मानना है कि योगी मंत्रिमंडल में बिहार की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री के तौर पर दलित समाज को जगह देना लाभदायक है। दलित समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा। बता दें कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और लंबी बातचीत हुई थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online तीन भागों में बंटेगा 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण!
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 22 परसेंट दलित समाज की आबादी है। 2012 के बाद बहुजन समाज पार्टी की लगातार हो रही करारी हार को देखते हुए भाजपा का थिंक टैंक दलित समाज को पार्टी से जोड़ने के लिए रणनीति बना रहा है और दलित चेहरे को उपमुख्यमंत्री के तौर पर प्रोजेक्ट करना इसी रणनीति का हिस्सा है।
पढ़ते रहिए www.up80.online सीएम नीतीश कुमार के साथ 14 मंत्रियों ने ली शपथ, सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल