सीएम नीतीश कुमार ने दिया निर्देश, बिहार के कोरोना प्रभावित इलाकों में शुरू
पटना, 21 अप्रैल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद कोरोना जैसी खतरनाक वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए बिहार में पल्स पोलिया अभियान की तर्ज पर डोर-टू-डोर कोरोना स्क्रीनिंग अभियान शुरू किया गया है।
फिलहाल इस अभियान को बिहार के उन इलाकों में शुरू किया गया है, जहां पर कोरोना के मामले पाए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रहे हैं। शुरू में बिहार के 8 हजार से ज्यादा गांवों में डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी निर्देश दिया है कि राशन कार्डधारियों को समय पर राशन मिले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। वैसे परिवार जिनको राशन कार्ड नहीं मिल सका है, उन्हें सतत जीविकोपर्जन योजना के तहत सहायता देने का फैसला किया गया है। सीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि कहीं राशन कार्डधारियों को सड़ा चावल या खाद्यान्न या निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न मिलने की शिकायत मिलती है तो संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनता दल (यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने लोगों से अपील की है कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी की रोकथाम के लिए लोग सरकार का सहयोग करें और कोरोना स्क्रीनिंग अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों का साथ दें।
यह भी पढ़िए: सहायता राशि के लिए अन्य राज्यों में फंसे बिहार के लोग ऐसे करें आवेदन
यह भी पढ़िए: दिल्ली में इन 10 स्थानों पर बिहार सरकार करा रही है मुफ्त भोजन
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल