पत्नी व बेटी घर पर तैयार कर रही हैं मास्क और वनवासियों को दीदी बांट रही हैं राहत सामग्री
चंदौली/ बलिया, 8 अप्रैल
कोरोना संकट से उबरने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है। संकट की इस घड़ी में देश का हर व्यक्ति अपनी तरह से सामाजिक कार्य में लगा हुआ है और जरूरतमंदों का सहयोग कर रहा है। उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद बेल्थरा रोड निवासी पत्रकार अशोक जायसवाल एवं उनका परिवार भी संकट की इस घड़ी में लोगों की मदद के लिए आगे आया है।
पत्रकार अशोक जायसवाल की पत्नी अनीता जायसवाल एवं उनकी पुत्री श्रेया जायसवाल घर पर ही मास्क तैयार कर रहे हैं और अशोक जायसवाल खुद अपनी बड़ी बहन एवं चंदौली में बीजेपी की महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुषमा जायसवाल के नेतृत्व में नौगढ़ के आदिवासी इलाकों में वनवासी समुदाय को राहत सामग्री बांट रहे हैं। बुधवार को आशोक जायसवाल ने नौगढ़ के चिरवाटॉड, ननवट व डेयरी गांव के मुसहर टोला में जाकरण राशन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर प्रभात जायसवाल, रमेश भगत, अशोक जायसवाल, सत्येंद्र पांडेय, अजय पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थें।
यह भी पढ़िए: कोरोना: यूपी के मंत्रियों व विधायकों के वेतन में 30 % कटौती, अनुप्रिया पटेल ने किया स्वागत
यह भी पढ़िए: कोरोना से बचने के लिए इन 7 सुझावों पर अमल कीजिए: डॉ.एचएन पटेल