पिछड़ों, किसानों, कमेरों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर राजनीति के संत थे: आशीष पटेल
लखनऊ, 24 जनवरी
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पिछड़ों, दलितों व किसानों के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती अपना दल (एस) ने पूरे प्रदेश में मनाया। पार्टी के लखनऊ स्थित कैम्प कार्यालय सहित प्रदेश के सभी जनपदों में पदाधिकारियों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को धूमधाम से मनाया एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
मिर्जापुर स्थित संसदीय कार्यालय पर पार्टी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य आशीष पटेल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में हासिए पर पड़े व्यक्ति को मुख्यधारा में लाने का कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर राजनीति के संत थे। उन्होंने पिछड़ों, महिलाओं व गरीब सवर्णों को मजबूत करने के लिए देश में सबसे पहले आरक्षण लागू किया।
लखनऊ स्थित 1ए मॉल एवेन्यू कैम्प कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के युवा मंच के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर वास्तव में पिछड़ों, कमेरों के उद्धारक थे। उन्होंने अपने हर कार्यकाल में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया। इसके अलावा कानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, पीलीभीत, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, वाराणसी, प्रयागराज, फतेहपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, संत कबीर नगर श्रावस्ती, महाराजगंज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, फरूर्खाबाद, कन्नौज, उन्नाव, कानपुर देहात, बरेली, शाहजहांपुर, बिजनौर, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर इत्यादि जनपदों में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती धूमधाम से मनायी गई।
मिर्जापुर में इस अवसर पर विधायक राहुल प्रकाश, अपना दल एस के युवा मंच के जिलाध्यक्ष उदय पटेल, ज्ञानचंद्र कन्नौजिया, विनोद गिरी, रामविलास पटेल, सिपाही विश्वकर्मा, वीरेंद्र कुमार बिंद, रंजीत कुमार रत्ना, रमेश सिंह पटेल, मुखराज पटेल, महेश कुमार प्रजापति, पूरन प्रसाद गोंड़, श्रवण कुमार, भगवानदास प्रजापति, इंद्रजीत सिंह, अवधेश कुमार पाल, उमाकांत यादव, अशोक कन्नौजिया, अक्षय सरोज, अमरेंद्र सिंह, सुरेश चंद्र, कमलेश सिंह, श्याम कुमार इत्यादि उपस्थित थें।
जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जाए: राम सिंह पटेल
बस्ती
उधर, बस्ती में जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में अपना दल एस के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामसिंह पटेल ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के लिए भारत रत्न दिए जाने की मांग की। रामसिंह ने कहा कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल जननायक के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए पिछड़े, दलितों, वंचितों के हितों के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता झिनकान चौधरी, विशिष्ट अतिथि राम नयन पटेल ने जननायक के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी, राम धीरज पटेल, प्रमोद कुमार पाल, ओमप्रकाश राजभर, शिवकुमार चौधरी, प्रदीप चौधरी राना, प्रमोद आर्या, अभिषेक आर्य इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़िए: जननायक कर्पूरी ठाकुर ने देश में पहली बार पिछड़ों, महिलाओं व गरीब सवर्णों के लिए लागू किया आरक्षण
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व