दुबई में कार्य कर रहे थे सुरेंद्र पटेल, परिजनों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री से किया अनुरोध
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने दुबई में कार्य कर रहे सुरेंद्र कुमार पटेल नाम के व्यक्ति का शव लाने के लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखा है। श्रीमती पटेल ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से अनुरोध किया है कि सुरेंद्र पटेल के शव को लाने के लिए तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित को निर्देशित करने की कृपा करें।

बता दें कि सुरेंद्र कुमार पटेल प्रयागराज के ग्राम हथिगनी, पोस्ट करमा, थाना- घूरपुर के निवासी थें। वह दुबई स्थित अल जहीर स्टील कंपनी एलएलसी, पोस्ट बॉक्स 2760, Umm Al Quwain में फिटर के पद पर कार्यरत थे। पिछले दिनों सुरेंद्र कुमार की दुबाई में सिर में अचानक चोट लगने से मृत्यु हो गई। मृत्यु का समाचार पाकर उनके परिजनों ने पार्थिव शव लाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से अनुरोध किया था।

पढ़ते रहिए www.up80.online मिर्जापुर के हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान, गांव में ही मिलेगी खेल की सुविधा
पढ़ते रहिए www.up80.online केंद्रीय एवं नवोदय विद्यालय में ओबीसी छात्रों को मिलेगा आरक्षण, मिली मंजूरी