जदयू ने प्रेस नोट जारी कर कहा- दोनों नेताओं के बयान ने आग में घी डालने का काम किया
लखनऊ 5 अक्टूबर 2021
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आंदोलनकारी किसानों को दिया गया विवादित बयान एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की चेतावनी वाले बयान लखीमपुर कांड के लिए जिम्मेदार है। ये बयान गैर जिम्मेदाराना है। भाजपा की सहयोगी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यू ने प्रेस नोट जारी कर यह बयान दिया है।
जनता दल यू ने कहा है कि लखीमपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। यह घटना स्थानीय प्रशासन की घनघोर लापरवाही से घटित हुई। जनता दल यू का मानना है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आंदोलनकारी किसानों को चेतावनी देते हुए दिख रहे हैं। वहीं, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आंदोलनकारी किसानों के प्रति जैसे को तैसा बयान ने आग में घी का काम किया। यह बयान गैर जिम्मेदाराना है ।
जनता दल यू के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल ने कहा कि किसानों की आजादी की लड़ाई में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। जनता दल यू ने सरकार को किसानों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक विचार करके आंदोलन खत्म कराने का अनुरोध किया था।
जनता दल यू के प्रदेश महासचिव प्रवक्ता प्रोफेसर केके त्रिपाठी ने कहा कि जो लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं, उन्हें कुछ कहते हुए अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना होगा। आखिर उनकी संवैधानिक जिम्मेदारियां बनती हैं।