अजय कुमार लल्लू ‘धरना कुमार’ के तौर पर लोकप्रिय हैं
नई दिल्ली, 8 अक्टूबर
कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए प्रदेश की कमान पिछड़ी जाति से आने वाले युवा नेता अजय कुमार लल्लू को सौंपा है। विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी की बेटी एवं विधायक अराधना मिश्रा को विधानमंडल दल का नेता बनाया है। अजय कुमार लल्लू ‘धरना कुमार’ के तौर पर भी मशहूर हैं। पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को मार्गदर्शक मंडल में शामिल किया है और इस मंडल का नेतृत्व खुद पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी करेंगी।
पार्टी ने अपनी टीम में सामाजिक न्याय का भी पूरा ख्याल रखा है। अजय कुमार लल्लू की टीम में 45 परसेंट ओबीसी नेताओं को शामिल किया गया है। इनके अलावा 20 परसेंट दलित और 15 परसेंट मुस्लिम नेताओं को भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़िये: ‘धरना कुमार’ होंगे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष
प्रदेश कांग्रेस की नई टीम:
अध्यक्ष : अजय कुमार लल्लू
उपाध्यक्ष:
विरेंद्र चौधरी, पंकज मलिक, ललितेशपति त्रिपाठी, दीपक कुमार
महासचिव:
आलोक प्रसाद पासी, विश्व विजय सिंह, चौधरी धूरम लोधी, राकेश सचान, युसूफ अली तुर्क, अनिल यादव, राजीव त्यागी, विरेंद्र सिंह गुड्डू, योगेश दीक्षित, राहुल राय, शबाना खंडेलवाल, बदरुद्दीन कुरेशी
यह भी पढ़िये: 7 राज्यों में लागू नहीं, 12 राज्यों में 27 परसेंट से कम मिल रहा है ओबीसी आरक्षण
सचिव:
गुरमीत भुल्लर, विधित चौधरी, राहुल रिछारिया, देवेंद्र निषाद, मोनिंदर सूद बाल्मीकि, विवेकानंद पाठक, देवेंद्र प्रताप सिंह, ब्रह्मस्वरूप सागर, कैसर जहां अंसारी, रमेश शुक्ला, धीरेंद्र सिंह धीरू, सत्य संयम, प्रेम नारायण पाल, सरिता दोहरे, शहनवाज आलम, कनिष्क पांडेय अमित सिंह दिवाकर, कुमुद गंगवार, राकेश प्रजापति, मुकेश धनकर, हरदीपक निषाद, जीतलाल सरोज, सचिन चौधरी, प्रदीप कुमार कोरी
युवा नेता एवं किसान क्रांतिकारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष एवं उनकी टीम के सदस्यों को बधाई दी है।