आत्मनिर्भर गांव के लिए ‘विलेज मेनिफेस्टो’ आवश्यक: हीरा लाल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“भारत गांवों में रहता है, भारत को विकसित और खुशहाल बनाने के लिए गांव का विकास ही एकमात्र रास्ता है। कृषि को कृषि व्यवसाय में बदलकर व ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें विकसित बना सकते हैं। इस बाबत हर गांव का ‘विलेज मेनिफेस्टो’ बनाना बहुत आवश्यक है। “ गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भगीरथ प्रयास कर रहे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हीरा लाल ने रविवार को लखनऊ स्थित जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
पढ़ते रहिए www.up80.online डीएम हीरा लाल ने सूखाग्रस्त जिलों में जल संकट दूर करने तरीका बताया
हीरा लाल ने कहा कि कृषि को कृषि व्यवसाय में बदलकर व ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें विकसित बना सकते हैं। ऐसा होने से किसानों की आय, उपज, ज्ञान, मनोभाव आदि में एक बड़ा बदलाव होगा और यह बदलाव एक मॉडल बनेगा। गांव का नाम ‘मॉडल गांव’ के रूप में रोशन होगा।
ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर:
हीरा लाल का कहना है कि ग्रामीणों के विकास के लिए उन्हें जागरूक करना जरूरी है। ‘विलेज मेनिफेस्टो’ के माध्यम से गांव का समग्र विकास आसानी से हो सकता है, इसलिए हम ‘विलेज मेनिफेस्टो’ की स्थापना पर जोर दे रहे हैं।
एफपीओ के जरिए गांव में कृषि व्यापार:
हीरा लाल का कहना है कि एफपीओ के माध्यम से गांव को कृषि व्यापार में हम बदल सकते हैं और गांव की लाचारी, गरीबी और बेरोजगारी कम हो सकती है। उन्होंने बुंदेलखंड के अति पिछड़े जिले बांदा का जिलाधिकारी रहते हुए इस मॉडल को लागू कर चुके हैं।