12 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की शुरू हो जाएगी प्रक्रिया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता की पुनर्परीक्षा (यूपीटीईटी) अब 23 जनवरी को होगी और रिजल्ट 25 फरवरी को जारी होगा। बता दें कि 28 नवंबर की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने पर सरकार ने पूरी परीक्षा रद्द कर दी थी। यूपीटीईटी परीक्षा में लगभग 21 लाख 65 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे।
शासन ने यूपीटीईटी परीक्षा की नई समय सारिणी जारी कर दी है। पुर्नपरीक्षा हेतु नए सिरे से परीक्षा केंद्र व प्रवेशपत्र जारी किए जाएंगे।
12 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की सुविधा:
अभ्यर्थी 12 जनवरी से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 23 जनवरी को दो पालियों में एक्जाम होगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली 2:30 बजे से लेकर 5 बजे तक होगी।
एक्जाम के बाद 27 जनवरी को वेबसाइट पर प्रश्नपत्र की आंसरशीट जारी कर दी जाएगी। एक फरवरी तक आप किसी उत्तर पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 21 फरवरी तक उसका निस्तारण किया जाएगा और संशोधित आंसरशीट 23 फरवरी को जारी कर दी जाएगी। 25 फरवरी को रिजल्ट जारी किया जाएगा।