उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंत्रियों के लिए जारी किया गाइडलाइन, गुलदस्ता की बजाय पुस्तक भेंट करने का आदेश
यूपी80 न्यूज, पटना
“बिहार Bihar की महागठबंधन सरकार में शामिल राजद RJD कोटे के मंत्री अपने लिए न तो कोई नई कार New Car खरीदेगा और न ही अपने से बड़े किसी कार्यकर्ता या पदाधिकारी को पांव छुने देगा।“ राजद RJD नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने अपने मंत्रियों के लिए यह आदेश जारी किया है। उन्होंने अपने मंत्रियों के लिए बकायदा गाइडलाइन Guidelines जारी की है। नीतीश कुमार Nitish Kumar की नई सरकार में 31 मंत्री हैं, जिसमें राजद कोटे से 16 मंत्री हैं। इसके अलावा राजद कोटे से तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री हैं।
तेजस्वी यादव की गाइडलाइन:
1.सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।
2.राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।
3.सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो। बातचीत सकारात्मक रहे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करें।
4.किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे। इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे।
5.सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।
6.सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके।
बता दें कि 8 अगस्त को नीतीश कुमार एनडीए NDA से अलग हो गए और 9 अगस्त को अगस्त क्रांति के दिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजद, कांग्रेस, ‘हम’ सहित सात दलों के महागठबंधन की सरकार बनी।