गोरखपुर के एसएसपी आईपीएस विपिन टांडा व बलिया के एसपी बने राजकरण नैयर
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
रविवार देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर सहित 9 जिलों के पुलिस अधिक्षकों का तबादला कर दिया गया। प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने गोरखपुर, बलिया, उन्नाव, पीलीभीत, हापुड़, रामपुर, चित्रकूट, बागपत व ललितपुर के एसपी को हटा दिया है। इनके अलावा 14 आइपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है।
बदले गए एसएसपी व एसपी:
दिनेश कुमार पी –एसएसपी गोरखपुर से एसपी पीलीभीत
विपिन टांडा – एसपी बलिया से एसएसपी गोरखपुर
राजकरण नैयर- डीजीपी मुख्यालय से एसपी बलिया
अंकित मित्तल –चित्रकूट से रामपुर
अविनाश पांडेय – चतुर्थ वाहिनी पीएससी प्रयागराज से एसपी उन्नाव
नीरज कुमार जादौन – एसपी हापुड़ से एसपी बागपत
निखिल पाठक – अपर पुलिस कमिश्नर कानपुर से एसपी ललितपुर
दीपक भूकर –अपर पुलिस कमिश्नर कानपुर से एसपी हापुड़
धवल जायसवाल – एएसपी गंगापार प्रयागराज से एसपी चित्रकूट
शगुना गौतम – एसपी रामपुर से एसपी विजिलेंस
सुरेश राव कुलकर्णी – एसपी उन्नाव से एसपी इंटेलिजेंस
राठौर किरीट हरिभाई- एसपी पीलीभीत से एसपी इंटेलिजेंस आगरा
अभिषेक सिंह- एसपी बागपत से एसपी एटीएस लखनऊ
प्रमोद कुमार – एसपी कानून व्यवस्था डीजीपी मुख्यालय