नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
संतोष साहनी, सोनभद्र संवाददाता
जनपद के थाना जुगैल क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध बालू खनन की लगातार मिल रही सूचना पर डीएम व एसपी सोनभद्र के औचक निरीक्षण से बालू खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
रविवार को जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ. यशवीर सिंह ने वरिष्ठ सर्वेयर योगेश कुमार शुक्ला व खनन इस्पेक्टर ईश्वर चंद्र व एडीएम सहदेव मिश्रा व पुलिस फोर्स के साथ बालू खनन क्षेत्र में मौके पर पहुंच कर बालू खदान की जांच पड़ताल की। जांच में बालू खदानों में सीमा रेखा का कोई पीलर नहीं पाया गया और बालू खनन अपने लीज एरिया से बाहर बालू खनन होना पाया गया, जिस पर जिलाधिकारी सोनभद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए खनन कर्ताओं पर कार्रवाई की बात कही। मौके पर पायी गईं पोकलेन मशीन व नाव को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है और खनन विभाग को सीमा की जांच करने के लिए कहा गया है।
यदि लीज एरिया से बाहर खनन पाया जाता है तो खनन करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा व उन लोगों के ऊपर उचित कार्यवाही भी की जाएगी। जिलाधिकारी सोनभद्र ने बताते हुए कहा कि कैमरे द्वारा निगरानी किया जाएगा और जो गाड़ी बगैर नम्बर-प्लेट के एवं ओवर लोड पाया गया, उन वाहनों पर कार्यवाही होगी और सोनभद्र में कैमरों की संख्या बढायी जाएगी। इसकी निगरानी खुद डीएम करेंगे।