पिछले छह महीने से आम जनता और स्वास्थ्य विभाग के लोग लगा रहे हैं गुहार
यूपी80 न्यूज, सोनभद्र
जनपद के चोपन स्थित सामुदायिक केंद्र सिन्दुरिया रोड मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पिछले छह महीनों से शिकायत के बावजूद भी बिजली विभाग के द्वारा कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसकी वजह से चार गांवों के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। इनमें सिंदुरिया, वर्दियां, असनवा टोला, टिटहरी डार गांव शामिल हैं।
दरअसल चोपन सामुदायिक केंद्र के मुख्य मार्ग पर स्थित बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर दो पोल तारों के बल पर टिका हुआ है, मजे की बात यह है कि ये पोल भी टूटे हुए हैं, तार खुले हुए हैं और नीचे होने की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय दुकानदारों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिजली विभाग से कई बार इसकी शिकायत की गई है। बावजूद इसके आज भी इस इलाके के तमाम लोग मौत के साये में अपनी जीने को मजबूर हैं। वहीं, इस मामले की जानकारी होने के बावजूद बिजली विभाग के अधिकारी कुंभकरण निद्रा में सो रहे हैं।
आश्चर्य की बात तो यह है कि यह स्वास्थ्य विभाग कैंम्पस के बीचो-बीच शौचालय के पास सिन्दूरीया के मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे पर ट्रांसफार्मर स्थित है और जिले के लगभग सभी दफ्तर जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल होता है। बावजूद इसके बिजली विभाग को इसकी जानकारी ना होना चौंकाने वाली बात है।