नीतीश के करीबी आरसीपी सिंह ने पूछा, “कौन हैं पीके?”
पटना, 13 दिसंबर
प्रशांत किशोर ऊर्फ पीके को लेकर जनता दल यूनाइटेड के पुराने नेताओं की नाराजगी अब फूटने लगी है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर नीतीश कुमार के खिलाफ प्रशांत किशोर के बयान पर पार्टी महासचिव नीतीश कुमार के बेहद करीबी आरसीपी सिंह ने पीके को गद्दार कहा है। उन्होंने कहा है कि अनुकंपा पर आए वो (प्रशांत किशोर) पार्टी से गद्दारी कर रहे हैं।
शुक्रवार को पीके को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर RCP सिंह ने कहा, “कौन हैं पीके, कहां से आए हैं?”। उन्होंने कहा कि पीके अनुकंपा के आधार पर पार्टी में आए। हमारे नेता ने उन्हें इतना बड़ा सम्मान दिया और अब वो गद्दारी कर रहे हैं।
आरसीपी सिंह ने यह भी कहा कि पीके अब पार्टी के उपाध्यक्ष नहीं हैं। फिलहाल केवल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चयन हुआ है। यहां पर न कोई उपाध्यक्ष है और न ही महासचिव। उन्होंने सवाल किया कि पीके ने कितने लोगों को एक्टिव मेंबर बनाया है।
यह भी पढ़िए: नीतीश कुमार या अखिलेश यादव, किसका सामाजिक न्याय का मॉडल बेहतर है ?
आरसीपी सिंह ने तंज कसा कि केवल ट्वीट करने और लेख लिखने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने अन्य नेताओं को भी चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन बिल पर पार्टी की लाइन स्पष्ट है, जिन्हें पसंद नहीं , वो अपना रास्ता देख ले। जनता दल यू को नए बिल की समझ है इसलिए इसका समर्थन किया गया है।
यह भी पढ़िए: अखिल भारतीय न्यायिक आयोग के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
बता दें कि प्रशांत किशोर पहले भी अपने बयान से पार्टी नेतृत्व को असहज किया है। आरसीपी सिंह से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह ने भी पीके के बयान पर आपत्ति जताई है।