ओमप्रकाश राजभर ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की मांग की
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था एवं जातीय जनगणना की मांग को लेकर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर बुधवार को अपने विधायकों संग विधानसभा परिसर स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास धरना पर बैठ गए।
ओमप्रकाश राजभर ने जातीय जनगणना की मांग के साथ सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने एवं विधानसभा के अंदर बाबा साहब डॉ.भीम राव अंबेडकर की तैल चित्र की मांग कर रहे थे। उनके साथ पार्टी के अन्य विधायक त्रिवेणी राम, कैलाश नाथ सोनकर और रामनाथ बौद्ध भी धरने पर बैठे थें।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि पिछले सत्र के दौरान मैंने सदन में बाबा साहब की तैल चित्र लगाने की मांग की थी। मेरी मांग पर भाजपा सरकार ने आश्वासन भी दिया था, बावजूद इसके अब तक तस्वीर नहीं लगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बाबा साहब की तस्वीर नहीं लगी तो जल्द ही वह आंदोलन शुरू करेंगे।
उधर, योगी सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मानसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया। इस दौरान विपक्ष ने काफी हंगामा किया। सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि प्रदेश महंगाई व बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर है।