राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने किया विरोध, आदेश वापस लेने के लिए उपकुलपति को लिखा पत्र
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
यदि आप अन्य पिछड़ा वर्ग से आते हैं और दिल्ली विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो आपको नामांकन हेतु 750 रुपए जमा करना पड़ेगा, जबकि सामान्य वर्ग के निम्न आय वर्ग (ईडब्लयूएस) से आने वाले सवर्ण छात्र को महज 300 रुपए जमा करना होगा। खास बात यह है कि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 8 लाख रुपए वार्षिक से कम आय वाले केवल सवर्ण उम्मीदवारों के लिए लागू है। विश्वविद्यालय प्रशासन के इस ओबीसी विरोधी कदम के खिलाफ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने आवाज उठाया है। पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुबोध कुमार ने इस फैसले को वापस लेने के लिए उपकुलपति को पत्र लिखा है।
डॉ. सुबोध कुमार ने अपने पत्र में लिखा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन का यह फैसला किसी तरह से न्याय संगत नहीं है। इस तरह की छोटी-छोटी विसंगतियां देश के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान के लिए चिंताजनक है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कटी उंगलियां लेकर कहां जायें ये मजदूर, कंपनी ने नौकरी से निकाला
डॉ.सुबोध कुमार ने कहा है कि इस तरीके से यह कार्य शिक्षा तथा रोजगार में समुचित सामाजिक भागीदारी एवं सामाजिक न्याय के संवैधानिक नीति निर्देशों की जड़ों पर ही चोट करती है। ये शिक्षा के माध्यम से ‘सामाजिक असमानताओं के पुर्नस्थापना’ का मामला बन जाता है। इस तरह के प्रावधानों में समाज के सभी पिछड़े और गरीब समुदायाअें के बीच भेदभाव पैदा करने की एक कोशिश नजर आती है।’ अत: तत्काल प्रभाव से ओबीसी विद्यार्थियों के लिए भी नामांकन हेतु पंजीकरण शुल्क फार्म 300 रुपए करना सुनिश्चित करें।
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार चुनाव: घर से ही वोट डालेंगे 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग