आप AAP नेता ने कहा, हरदोई Hardoi में स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ते का बैठना चिंतनीय
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह Sabhajit Singh ने हरदोई के अहिरोरी स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर की कुर्सी पर कुत्ता बैठने की घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बदतर हो गई है। उन्होंने मांग की कि योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath की सरकार को दिल्ली सरकार से सीख लेते हुए मोहल्ला क्लीनिक मॉडल Mohalla Clinic Model को पूरे प्रदेश में लागू करना चाहिए। इस अवसर पर प्रवक्ता और स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर महेंद्र सिंह भी मौजूद थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online फिल्म अभिनेत्री पायस पंडित बनी आप की प्रदेश प्रवक्ता
प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि हरदोई के स्वास्थ्य केंद्र पर बाहर मरीज इंतजार कर रहे थे और अंदर उनकी उम्मीद की कुर्सी पर कुत्ता बैठा था। मरीजों के लिए इस हकीकत से रूबरू होना कितना पीड़ादायक रहा होगा, इसे सहज महसूस किया जा सकता है। हद तो यह है कि स्वास्थ्य मंत्री के जिले सिद्धार्थनगर में 74,000 बच्चे कुपोषण से पीड़ित हैं। जब खुद उनके जिले का यह हाल है तो फिर मुरादाबाद में सर्जिकल वार्ड में कुत्ता बैठने की घटनाओं या हरदोई में सीएमओ की कुर्सी पर दिखी ऐसी तस्वीर का कारण सहज ही समझा जा सकता है।
पढ़ते रहिए www.up80.online खाली रह गई कुर्सी, मनीष सिसोदिया से बहस करने नहीं पहुंचे योगी के मंत्री