किसान नेता दिल्ली से लखीमपुर के लिए रवाना, अखिलेश यादव ने दी चेतावनी तो प्रियंका गांधी ने कहा- किसान आंदोलन और मजबूत होगा
यूपी80 न्यूज, खीरी/लखनऊ
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पिछले सप्ताह 26 सितंबर को किसानों को दी गई चेतावनी के विरोध में रविवार को लखीमपुर के तिकुनिया के बनवरी गांव में किसान इकट्ठा हुए थे। यहां पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या आने वाले थे। लेकिन यह विरोध उस समय मातम में बदल गया, जब केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी किसानों पर चढ़ा दी गई। संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि तिकुनिया के बनवीर गांव में धरना दे रहे किसानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने कार चढ़ा दी, जिससे चार किसानों की मौत हो गई और कई किसान घायल हो गए। इस घटना के बाद किसान उग्र हो गए और मंत्री के बेटे की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया एवं गाड़ी के ड्राईवर की जमकर पिटाई कर दी, जिससे ड्राईवर की मौत हो गई। इस दौरान मंत्री का बेटा जान बचाकर भाग निकला। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। घटना की जानकारी मिलते ही किसान नेता राकेश टिकैत गाजियाबाद से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं।
किसानों की मांग:
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी, उनके बेटे आशीष मिश्रा, उनके चाचा और अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज करने की मांग की है। साथ ही अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि मंत्री के बेटे ने किसानों पर गोली चलाई, जिसकी वजह से एक किसान की मौत हो गई।
इस घटना में तराई किसान संगठन के नेता और एसके एम नेता तजिंदर सिंह विर्क भी घायल हुए हैं।
किसान नेताओं का कहना है कि लखीमपुर खीरी में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के लिए आयोजित जनसभा में किसानों के खिलाफ जारी खुली धमकी के विरोध में रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में किसान काला झंडा दिखाने के लिए जमा होने लगे। उपमुख्यमंत्री को वहां उतरने से रोकने के लिए हजारों की संख्या में किसान महाराजा अग्रसेन ग्राउंड स्थित हेलीपैड पर काले झंडों के साथ क़ाबिज़ हो गए। जैसा कि पहले बताया गया था, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टेनी ने हाल ही में एक जनसभा में किसान नेताओं को खुली धमकी जारी की थी।
अखिलेश यादव की चेतावनी:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा,
“कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। उप्र दंभी भाजपाइयों का जुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने घटना की निंदा करते हुए कहा,
“भाजपा देश के किसानों से कितनी नफरत करती है? उन्हें जीने का हक नहीं है? यदि वे आवाज उठाएंगे तो उन्हें गोली मार दोगे, गाड़ी चढ़ाकर रौंद दोगे? बहुत हो चुका। ये किसानों का देश है, भाजपा की क्रूर विचारधारा की जागीर नहीं है। किसान सत्याग्रह मजबूत होगा और किसान की आवाज और बुलंद होगी।”