केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य करेगी महिला मोर्चा
यूपी80 न्यूज, चंदौली
भाजपा महिला मोर्चा चंदौली की जिला कार्यसमिति की एक बैठक रविवार को भाजपा कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई। इसके अलावा कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी व मीडियाकर्मी सहित 71 कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल को मोर्चे की जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कुमारी राजपूत के साथ ही, क्षेत्रीय प्रभारी काशी क्षेत्र अर्चना शुक्ला, गीता रानी गुप्ता व जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती राजपूत ने भावी रणनीतियों को साझा किया। कार्यक्रम में ऐन मौके पर पधारी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दर्शना सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार ने महिलाओं व जरूरतमंदों के हित व विकास का जितना ध्यान रखा उतना किसी और सरकार ने नहीं रखा। गीता रानी गुप्ता ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमें जमीनी स्तर पर पूरे लगन के साथ काम करना है, क्योंकि पार्टी को महिला मोर्चा से बहुत ज्यादा अपेक्षायें हैं। जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी की सरकार में सबसे ज्यादा जनहित की योजनाओं का क्रियान्वन हुआ। उन्होंने कहा कि आगामी विस चुनाव के मद्देनजर एक-एक कार्यकर्ताओं को अभी से सरकार द्वारा चलाई जा रहीं जनहित की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने के लिए कमर कस लेना होगा। बैठक में जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह के अलावा पूजा जायसवाल, विजयलक्ष्मी सिंह, पूजा यादव, ज्योति गुप्ता, सुषमा गिरी, नेहा सिंह, आरती जायसवाल, नीलम ओहरी, सीता पाण्डेय, सीता पटेल, पूनम चौहान, महिमा केशरी, मीरा जायसवाल, इंदुबाला सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहीं। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुषमा जायसवाल व संचालन महामंत्री प्रियंका तिवारी ने किया।