बंगाल में 8 चरण, असम में 3 चरण व अन्य राज्यों में एक चरण में होंगे चुनाव
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
चुनाव आयोग Election Commission ने आज प. बंगाल West Bengal, असम Asam , तमिलनाडु Tamilnadu, केरल Kerala और पुडुचेरी Pondicherry में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी। पं. बंगाल में 27 मार्च से विधानसभा चुनाव Assembly Election शुरू हो जाएगा और सभी राज्यों का चुनाव परिणाम एक साथ 2 मई को आएगा।
प.बंगाल:
प्रदेश की 294 सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा
पहला चरण – 27 मार्च
दूसरा चरण- 1 अप्रैल
तीसरा चरण-6 अप्रैल
चौथा चरण-10 अप्रैल
पांचवां चरण-17 अप्रैल
छठां चरण- 22 अप्रैल
7वां चरण- 26 अप्रैल
आठवां चरण-29 अप्रैल
चुनाव परिणाम- 2 मई
पढ़ते रहिए www.up80.online पूर्वांचल के हर जिले में होगी किसान महापंचायत : टिकैत
असम:
सभी 126 सीटों पर 3 चरणों में चुनाव होगा
पहला चरण- 27 मार्च
दूसरा चरण- 1 अप्रैल
तीसरा चरण- 6 अप्रैल
चुनाव परिणाम- 2 मई
तमिलनाडु:
सभी 234 सीटों पर 6 अप्रैल को एक ही चरण में चुनाव होगा।
केरल:
सभी 140 सीटों पर 6 अप्रैल को होगा चुनाव
पुडुचेरी :
सभी 30 सीटों पर 6 अप्रैल को होगा चुनाव
पढ़ते रहिए www.up80.online किसानों के समर्थन में उतरें शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय संधू