परिजनों का आरोप- खराब मौसम के बावजूद खदान में हो रहा था काम
संतोष कुमार साहनी, सोनभद्र
प्रशासन के आदेश के बावजूद नियमों को धत्ता बताते हुए खदान में काम हो रहा है, जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर भुगतनी पड़ रही है। डाला क्षेत्र के बाड़ी स्थित ई-टेंडरिंग तीन नंबर पत्थर खदान में होल भरते समय आकाशी बिजली कड़कने से एक मजदूर बुरी तरह से झुलस गया, अस्पला में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मजदूर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मौसम खराब होने के बावजूद खदान में काम हो रहा था, जबकि मौसम विभाग पहले ही खराब मौसम को लेकर अलर्ट जारी कर दिया था।
पढ़ते रहिए www.up80.online लालू के लाल ने सरकारी आवास को बनाया कोविड केयर सेंटर
जानकारी के अनुसार बाड़ी स्थित ई-टेंडरिंग तीन नंबर खादान में गुरुवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे होल भरते समय अचानक आकाशीय बिजली के कड़कने से ब्लास्टर नंद लाल यादव गंभीर तौर से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय नंद लाल की मौत हो गई। नंद लाल यादव सोनभद्र के बिजौरा का निवासी था।
ढाई घंटे बाद पुन: हुआ ब्लास्ट:
इस घटना के ढाई घंटे के बाद उसी खादान से लगभग 4 बजे पुन अपने आप होल ब्लास्ट कर गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
बार-बार नियमों की उड़ाई जाती है धज्जियां:
डीएम के आदेश के बावजूद जनपद सोनभद्र में बार-बार नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खदानों में ब्लास्टिंग का कार्य किया जा रहा है। पिछले कई सालों से बरसात के दिनों में या मौसम के खराबी, बादलों की गड़गड़ाहट के अनुसार ब्लास्टिंग करने का आदेश जिलाधिकारी सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डीजीएमएस द्वारा बन्द करा दिया गया था। बावजूद इसके हाय व लालच के चकाचौंध में खदान में कोई नियम का पालन नही किया जा रहा है। जिसका खामियाजा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है।