प्रदेश में दलितों-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के खिलाफ हर सोमवार को धरना देंगे भागीदारी संकल्प मोर्चा के पदाधिकारी
8 policemen martyred in Kanpur due to government failure, CM Yogi should resign: OP Rajbhar
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रदेश की योगी सरकार की लापरवाही की वजह से कल कानपुर में 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। सरकार की असफलता की वजह से इतनी बड़ी घटना घटित हुई। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तत्काल इस्तीफा दें । भागीदारी संकल्प मोर्चा के प्रमुख एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार को प्रतापगढ़ में पाल समाज की एक 15 वर्षीय रेप पीड़िता बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय जाते समय मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान यह मांग की।
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज कायम हो गया है। महिलाओं की सुरक्षा के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। प्रतापगढ़ के थाना हथिगवां क्षेत्र के सैद खां गांव में पाल समाज की नाबालिक बेटी के साथ बलात्कार हुआ। स्थानीय पुलिस ने बच्ची की कोई मदद नहीं की। हमने बच्ची को न्याय दिलाने के लिए डीजीपी-आईजी सबको फोन किया, लेकिन न्याय न मिलने पर आज सीएम आवास का घेराव करने के लिए विवस हुए। हालांकि पुलिस ने नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को रास्ते में ही रोक दिया, जिसकी वजह से उन्होंने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया।
दलित-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बंद हो:
शनिवार को लखनऊ में भागीदारी संकल्प मोर्चा के घटक दलों की एक बैठक हुई। बैठक में जन अधिकार पार्टी के प्रमुख बाबू सिंह कुशवाहा, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, जनता क्रांति पार्टी के प्रमुख अनिल सिंह चौहान सहित सभी घटक दलों के प्रमुखों ने हिस्सा लिया। बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने, डीजल-पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस लेने और दलितों-पिछड़ों व अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न रोकने की मांग को लेकर प्रत्येक सोमवार को धरना-प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया गया।













