ओबीसी-दलित वर्ग के इन छात्रों की मांग को हर फोरम पर उठा चुकी हैं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में अन्य पिछड़ा वर्ग व दलित वर्ग के छात्रों के साथ बरती गई अनियमितता मामले में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा बार-बार उठाई जा रही आवाज का असर दिखने लगा है। न्याय की मांग को लेकर पिछले 5 महीने से धरना दे रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मुलाकात की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री योगी ने बेसिक शिक्षा विभाग को समस्या के त्वरित एवं न्यायसंगत समाधान हेतु निर्देश दिया।

बता दें कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग इस भर्ती प्रक्रिया मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी कर चुका है। बावजूद इसके अब तक आरक्षित वर्ग के इन अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिला, जिसकी वजह से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी पिछले 5 महीने से लखनऊ के ईको गार्डन में धरना दे रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से ये अभ्यर्थी भूख हड़ताल शुरू कर दिए हैं।

मामले को हर फोरम पर उठा चुकी हैं अनुप्रिया पटेल:
इस भर्ती प्रक्रिया में बरती गई अनियमितता मामले को भाजपा की प्रमुख सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी पार्टी की हर जनसभा से लेकर संसद तक में उठा चुकी हैं। इसके अलावा इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने भी इस ज्वलंत मुद्दे को रख चुकी हैं।

भीम आर्मी चीफ ने आंदोलन को दिया धार:
धरना दे रहे अभ्यर्थियों के आंदोलन को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण अपने समर्थन से मजबूती दे चुके हैं। लखनऊ के ईको गार्डन से लेकर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के कार्यालय पर भी उनके समर्थक धरना दे चुके हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी इस मामले में आवाज उठा चुके हैं।
