भाजपा सांसद कौशल किशोर BJP MP Kaushal Kishor के बड़े भाई महावीर प्रसाद Mahavir Prasad का कोरोना से निधन
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
भाजपा सांसद कौशल किशोर BJP MP Kaushal Kishor पर दु:खों का पहाड़ गिर गया है। पहले शराब के अत्यधिक सेवन से बेटे Son Akash Kishor की मौत हो गई और अब बड़े भाई महावीर प्रसाद को कोरोना महामारी ने लील लिया। भाई के निधन पर कौशल किशोर ने ट्वीट किया, “मेरे बड़े भाई महावीर प्रसाद Mahavir Prasad जी को कोरोना महामानी लील लिया।”
कौशल किशोर MP Kaushal Kishor लखनऊ अंतर्गत सुरक्षित सीट मोहनलालगंज Mohanlal Ganj संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद हैं। इनकी पत्नी जय देवी BJP MLA Jaya Devi भी विधायक हैं। कुछ महीने पहले अत्यधिक शराब के सेवन से इनके पुत्र आकाश किशोर का निधन हो गया। पुत्र के निधन के पश्चात सांसद कौशल किशोर ‘शराब का सेवन’ न करने का अभियान चला रहे हैं।
कोरोना मरीजों की मदद के लिए सक्रिय हैं सांसद कौशल किशोर:
पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते प्रकोप के दौरान सांसद कौशल किशोर लोगों की मदद के लिए लगातार सक्रिय हैं। ऑक्सीजन Oxigen की उपलब्धता को लेकर उन्होंने आवाज उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath से अपील की है, “मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि भारी संख्या में कोरोना से पीड़ित लोग घरों में आइसोलेट हैं उनको ऑक्सीजन की सख्त जरूरत है।ऑक्सीजन गैस रिफिलिंग प्लांट पर ऐसे लोगों को ऑक्सीजन मिलने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कृपया घरों में आइसोलेट लोगों को भी गैस रिफलिंग प्लांट पर ऑक्सीजन गैस देने का आदेश देने की कृपा करें, ताकि घरों में आइसोलेट लोगों की जान बचाई जा सके।”
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना काल में भी आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का शोषण जारी