लोकसभा में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ पास
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
महाराष्ट्र में मराठा, गुजरात में पटेल, हरियाणा में जाट और कर्नाटक में लिंगायत समुदाय को ओबीसी की सूची में शामिल करने का रास्ता साफ होने जा रहा है। लोकसभा में केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित ‘संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021’ को हंगामे के बीच पास कर दिया गया। इस विधेयक के पास होने से राज्य सरकार और संघ राज्य क्षेत्र को सामाजिक तथा शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े वर्गों की स्वयं की राज्य सूची/संघ राज्य सूची तैयार करने के लिए सशक्त बनाता है। लोकसभा में कई विपक्षी दलों ने भी इस बिल का समर्थन किया।
जानकारों का मानना है कि इस विधेयक को संसद में पास कराने में कोई खासा परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इस बिल के विरोध में कोई भी राजनीतिक दल नहीं है।
बता दें कि मराठा, जाट, पटेल, लिंगायत सहित कई जातियां पिछले काफी समय से आरक्षण की मांग कर रही हैं। इस विधेयक के पास होने से इन जातियों को ओबीसी सूची में शामिल करने का रास्ता साफ होगा।
सामाजिक न्याय की अक्सर आवाज उठाने वाली अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि यह एक क्रांतिकारी कदम है। इससे राज्यों को ओबीसी की सूची तैयार करने का अधिकार मिल जाएगा।