डॉ.पटेल की छोटी बेटी अमन पटेल का आरोप- डिप्टी रजिस्ट्रार की मिलीभगत से फर्जी चुनाव के जरिए मुझे हटा दिया गया
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के नाम पर स्थापित डॉ.सोनेलाल पटेल ट्रस्ट में उनकी दो बेटियों पल्लवी पटेल एवं अमन के बीच चल रहे विवाद को लेकर नया मोड़ आ गया है। ट्रस्ट में धोखाधड़ी मामले में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार चिट फंड कानपुर मंडल अरविंद कुमार उत्तम को शासन ने निलंबित कर दिया है।
डॉ.सोनेलाल पटेल की सबसे छोटी एवं अविवाहित बेटी अमन पटेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ट्रस्ट में धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जांच के बाद तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार अरविंद कुमार उत्तम को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कानपुर स्थित सोनेलाल पटेल शिक्षा संस्थान पर शासन के निर्देश के बाद रिसीवर की नियुक्ति कर दी गई है। अपर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह को रिसीवर बनाया गया है। साथ ही पुलिस ने पूरे मामले में धोखाधड़ी की शिकायत की जांच शुरू कर दी है।
अमन पटेल की ये है शिकायत:
अमन पटेल ने अपने पत्र में लिखा है,
“जनवरी 2016 में तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार, फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स, कानपुर मंडल कानपुर अरविंद कुमार उत्तम की मिली भगत से एक फर्जी चुनाव कराया गया, जिसमें संस्था के सदस्य शिवराज सिंह पुत्र स्व.आर पी पटेल के स्थान पर शिवराज सिंह पुत्र स्व.श्रीराम नामक व्यक्ति को मतदान कराया गया तथा मुझे संस्था की प्रबंध समिति से हटा दिया गया, ताकि समस्त प्रशासनिक/वित्तीय अधिकारों से मुझे वंचित किया जा सके।”