नई दिल्ली के अबुल फजल एंक्लेव स्थित मस्जिद Mosque में कोरोना मरीजों Corona Patients हेतु 250 बेड की हुई व्यवस्था
बलिराम सिंह, नई दिल्ली
कोरोना मरीजों Corona Patients के इलाज के लिए समाज का हर तबका इंसानियत की मिसाल पेश कर रहा है। नई दिल्ली के अबुल फजल एंक्लेव Abul Fazal Enclave स्थित मस्जिद ‘अशाअत ए इस्लाम’ को अस्पताल में तब्दील कर दिया गया है। मस्जिद में 250 बेड की व्यवस्था की गई है।
मजिदिया अस्पताल की सर्जन डॉ.शायरा के अनुसार कोरोना मरीजों के इलाज हेतु मजिदिया अस्पताल Majeedia Hospital के सहयोग से मस्जिद में 250 बेड की व्यवस्था की गई है। बेड पर बिछाए गए चादर एंटी बैक्टीरियल हैं। इनके इस्तेमाल में एक मरीज से दूसरे मरीज में संक्रमण की संभावना कम हो जाती है। स्थानीय निवासी युवा पत्रकार इमरान खान कहते हैं कि वर्तमान में जब हर वर्ग कोरोना जैसी महामारी से परेशान हैं। ऐसे में मजिस्द प्रबंधकों द्वारा उठाए गए इस कदम की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के तीन बड़े डॉक्टरों ने कहा- रामबाण नहीं है रेमेडिसिविर इंजेक्शन
बता दें कि दिल्ली में कोरोना की स्थिति भयावह हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या एवं ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मदद की अपील की थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online दिल्ली में कोरोना से बिगड़े हालात, सीएम केजरीवाल ने सभी मुख्यमंत्रियों से मांगी मदद