अति पिछड़ी जाति के फागू चौहान के जरिए नीतीश कुमार को घेरने की रणनीति
त्रिपुरा में रमेश बैस तो पं.बंगाल के गवर्नर बने जगदीप धनकर
नई दिल्ली, 20 जुलाई
बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधान सभा चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने अभी से चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है। उत्तर प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं अति पिछड़ी जाति से ताल्लुक रखने वाले फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल (गवर्नर) बनाया गया है तो मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। अर्थात दोनों महत्वपूर्ण राज्यों में पिछड़ों और अति पिछड़ों को साधने की तैयारी शुरू हो गई है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी को देखते हुए भाजपा ने पूर्वी यूपी के घोसी से पांच बार विधायक बन चुके फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया है। इसके तहत आने वाले समय में फागू चौहान के जरिए नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश की जाएगी। चूंकि नीतीश कुमार का मुख्य वोट बैंक अति पिछड़ी जातियां हैं। अत: उनके इसी वोट बैंक में भाजपा ने फागू चौहान के जरिए सेंध लगाने की रणनीति बनाई है।
यह भी पढ़िये: स्वतंत्र देव सिंह बने प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ने खेला पिछड़ा कार्ड
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश में नाराज पटेल मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने जहां स्वतंत्र देव सिंह को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है तो आनंदी बेन पटेल को राज्य का गवर्नर घोषित कर दिया गया। यह रणनीति भाजपा की सहयोगी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को घेरने की भी हो सकती है। चूंकि विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश का पटेल (कुर्मी) समाज स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहा है। अत: पटेलों की नाराजगी को दूर करने एवं पिछड़ों में सेंध लगाने के लिए भी यह रणनीति हो सकती है।
यह भी पढ़िये: सपा से दूर हो गए राजपूत, नीरज शेखर के तौर पर अंतिम दीवार भी गिर गई
छत्तीसगढ़ में पटेल समाज की आबादी 17 परसेंट है और वहां के वर्तमान कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पटेल समाज से हैं। ऐसे में पटेलों को साधने के लिए रमेश बैस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रमेश बैस बाजपेयी सरकार में दो बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं।
यह भी पढ़िये: नीतीश या अखिलेश, किसका सामाजिक न्याय का मॉडल बेहतर है ?
इसी तरह राजस्थान और हरियाणा के जाटों को साधने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील जगदीप धनकर को पश्चिम बंगाल का गवर्नर नियुक्त किया है। इस नियुक्ति को आने वाले समय में हरियाणा में होने वाले विधान सभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़िये: अखिल भारतीय न्यायिक सेवा के गठन से ओबीसी, एससी-एसटी का बढ़ेगा प्रतिनिधित्व
उधर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सभी नवनियुक्त राज्यपालों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने कहा है कि आनंदी बेन पटेल के नेतृत्व में प्रदेश उन्नति के शिखर पर पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि आनंदी बेन पटेल प्रदेश की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के तौर पर कार्य करेंगी। मऊ के सर्जरी मैन डॉ.एचएन पटेल ने आनंदी बेन पटेल एवं फागू चौहान को शुभकामना संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि फागू चौहान के गवर्नर बनने से पूर्वांचलवासियों को गर्व की अनुभूति हो रही है।