सपा महासचिव ने कहा- भाजपा ने देश के अंदर एक दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है
यूपी80 न्यूज, बलिया
समाजवादी पार्टी Samajwadi Party के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर Ramashankar Rajbhar ने सुभासपा SBSP प्रमुख ओमप्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar पर तंज कसते हुए कहा है कि योगी CM Yogi का खौफ व ईडी के भय की वजह से ओमप्रकाश राजभर अखिलेश यादव Akhilesh Yadav जी के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने तंज कसा कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जाने से अच्छा है कि सुरक्षा लेकर पड़े रहो। उन्होंने बलिया के बेल्थरा रोड में मीडिया से बातचीत करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का राष्ट्रवाद एक धोखा है तथा जनता को उससे निकलना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश के अंदर एक दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है।
सपा के राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर राजभर ने कहा कि देश के संसाधनों का भाजपा दुरुपयोग कर रही है। ईडी, सीबीआई का भय दिखाकर राजनैनिक पार्टियों के नेताओं को डरा रही है। उन्होंने कहा कि आखिर नीरव मोदी से ईडी क्यों नहीं पूछताछ कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि भाजपा कैसा देश बना रही है। रेल खरीदना हो, भेल खरीदना हो या चाहे देश की कोई संस्था खरीदना हो तो बैंक से लोन लेकर खरीद ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज ओमप्रकाश राजभर माननीय अखिलेश यादव पर जो बोल रहे हैं वह योगी का खौफ व ईडी का भय है। ओमप्रकाश राजभर को वाई श्रेणी की सुरक्षा पर कहा कि ईडी के भय व आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जाने से बेहतर है कि सुरक्षा लेकर पड़े रहो। उन्होंने कहा कि जब भाजपा ने उन्हें मंत्री परिषद से बर्खास्त किया था तो सपा ने ही उन्हें गले लगाया था। कहा कि यदि ओमप्रकाश राजभर में राजभरों के प्रति इतनी ही सहानुभूति होती तो वह भाजपा गठबंधन से मिले 8 सीट व सपा से मिले 16 सीटों पर बिरादरी के लोगों को लड़ाने का कार्य करते, परन्तु उन्होंने अपने बेटे व समधी को लड़ाने का कार्य किया तथा शेष टिकट बेचने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि 9 अगस्त से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने गांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। ये कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक एक सप्ताह के लिए चलेगा। इस दौरान हम बताएंगे कि भाजपा का राष्ट्रवाद एक धोखा है और इस धोखे से जनता को निकलना होगा।