डीएम खुद करेंगे निगरानी, कोरोना महामारी Corona epidemic से माता-पिता को खोने वाले बच्चों के भविष्य को संवारने की पहल
यूपी80 न्यूज, बुलंदशहर/लखनऊ
कोरोना महामारी के दौरान अनाथ orphaned children हुए बच्चों की परवरिश के लिए बुलंदशहर डीएम रविंद्र कुमार Bulandshahar DM Ravindra Kumar ने सराहनीय पहल की है। ऐसे बच्चों की देखरेख के लिए डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स Task Force का गठन किया गया है। यह टीम अनाथ बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा उन्हें असामाजिक तत्वों से बचाएगी।
बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान अनेक बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया है। बुलदंशहर जनपद में भी काफी संख्या में लोग इस बीमारी से प्रभावित हुए हैं और पीड़ित परिवारों के बच्चे अनाथ हो गए हैं। इनके सिर से माता-पिता का साया उठ गया। ये बच्चे घर पर अकेले रह गए हैं। इन बच्चों की परवरिश की समस्या के साथ-साथ इन्हें गलत लोगों की संगत से भी बचाना है। ऐसे में बुलंदशहर के डीएम रविंद्र कुमार ने एक टास्क फोर्स का गठन किया है।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी में 24 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, पटरी दुकानदारों को दी जाएगी 1000 रुपए आर्थिक सहायता
प्रशासन को सूचित करें लोग:
जिला प्रशासन ने इस बाबत लोगों से अपील की है कि आपके आसपास कोई अनाथ बच्चा दिखे तो इसकी जानकारी प्रशासन को तत्काल दें। ताकि बच्चे का भविष्य सुरक्षित हो सके और उसकी ठीक ढंग से पालन-पोषण हो सके।
वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का गठन:
डीएम की अध्यक्षता में टास्क फोर्स के साथ कोविड वर्चुअल सपोर्ट ग्रुप का भी गठन किया गया है। इसमें मुख्य विकास अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष, जिला कार्यक्रम अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक शामिल हैं।
इन नंबर पर बच्चों की जानकारी दें:
जिला प्रोबेशन अधिकारी – 7518024003
बाल कल्याण समिति- 9412632352
जिला बाल संरक्षण इकाई- 9897223730, 9410284415
हेल्प लाइन नंबर- 8979996328
महिला हेल्पलाइन-181
चाइल्ड हेल्पलाइन-1098
पढ़ते रहिए www.up80.online कोरोना संकट की वजह से यूपी पीसीएस 2021 परीक्षा स्थगित