सुरक्षाकर्मियों के सामने हुई घटना से कई तरह के उठ रहे हैं सवाल
यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार Nitish Kumar के उपर बख्तियारपुर Bakhtiyarpur में हमला हुआ है। स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान एक युवक ने पीछे से उनके ऊपर हमला Attacked किया। हालांकि घटना के तत्काल बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया।
पटना के एसएसपी और डीएम के सामने हुई घटना से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार बख्तियारपुर के एक सरकारी अस्पताल में शामिल होने गए थे। वहां पर वह स्वतंत्रता सेनानी शीलभद्र जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने गए। माल्यार्पण के दौरान ही एक युवक अचानक आया और उन पर पीछे से हमला कर दिया। हालांकि घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उससे पूछताछ हो रही है। युवक का नाम शंकर बताया जा रहा है।