चंद्रशेखर आजाद ने कहा- आजाद समाज पार्टी आरक्षित वर्ग के इन छात्रों की लड़ाई लड़ेगी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे एससी, एसटी व ओबीसी छात्रों के समर्थन में आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पहुंचे। उन्होंने कहा कि अन्याय, अत्याचार और अधिकारों के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि शिक्षक भर्ती में आरक्षण लागू होने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा- सरकार यह न समझे कि इन युवाओं के साथ कोई नहीं है। आजाद समाज पार्टी इस लड़ाई को लड़ेगी। बता दें कि ये अभ्यर्थी पिछले 70 दिनों से इको गार्डन में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।
बता दें कि एक दिन पहले एक टीवी चैनल के शिखर सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने इस मामले पर कहा था कि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इस मामले को प्रमुखता से उठाया था।